About the College
हमारे सौम्य एवं प्रेरणास्पद उत्तरकाशी के नव शिक्षण संस्थान श्री काशी विश्वनाथ महाविद्यालय उत्तरकाशी में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है !! नवीन शैक्षिणक सत्र 2024-25 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं !
Our Vision
विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा सम्बन्धी आवश्यकताओं व आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु स्वस्थ एवं सम्पूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाना तथा उनकी क्षमता, उत्कृषटता व रचनातमक में उन्नयन करते हुए सर्वागीण विकास को प्रोत्साहित करना।
Our Mission
उत्तरकाशी जनपद के ग्रामीण, सामाजिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के नामांकन दर में वृद्वि हेतू प्रयास करना। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना जिससे विद्यार्थियों की योग्यताओं व क्षमताओं में विकास हो, उनमे आत्मविश्वास, निर्णय लेने तथा नेतृत्व प्रदान करने जैसी योग्यताएं विकसित हो। उच्च-शिक्षा प्रदान करने के परंमपरागत तरीकों के साथ-साथ सूचना व संचार तकनीकी के प्रयोग को बढावा देना। उच्चा शिक्षा को प्रासंगिक बनाते हुए उत्तरकाशी जनपद के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास में उसकी भूमिका सुनिश्चित करना। रोजगारपरक शैक्षिक कार्यक्रम प्रारम्भ करना। शोध सम्बन्धी मापदण्डों को छात्र-छात्राओें के मध्य स्थापित करना एवं सुगम बनाना। देश के सर्वोच्च सेवाओं हेतु विद्यार्थियों को मानसिक व शैक्षिक रूप से तैयार करना।